September 8, 2024

Aadhar Card PVC Print Online 2020 |घर बैठे मंगवाए प्लास्टिक आधार कार्ड | Full Process

Aadhar Card PVC Print Online 2020 |घर बैठे मंगवाए प्लास्टिक आधार कार्ड | Full Process

आधार कार्ड (Aadhar Card PVC) आज एक बहुत बड़ी जरूरत बन गई है. बैंक खाता खुलवाना है या पैन कार्ड बनवाना है, राशन कार्ड बनवाने एवं कई तरह ही सरकारी और गैर सरकारी योजनाओ में लाभ उठाने तथा कई जरूरी कार्यों के लिए यह बहुत जरूरी है. इसके अलावा कई जगहों पर इसे पहचान के तौर पर दिखाना होता है |

हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब यह हर जगह अनिवार्य नहीं है लेकिन फिर भी पहचान के लिए यह बहुत बड़ा प्रमाण पत्र है. आधार कार्ड के साथ सबसे बड़ी समस्या इसका आकार और इसके कागज की सुरक्षा होती है क्योंकि जेब में इसे रखने पर इसके खराब होने का डर बना रहता है. इसके समाधान के लिए आधार नियामक संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने Aadhar Card PVC कार्ड पेश किया है. जिसमे कई तरह के सिक्यूरिटी फीचर भी शामिल किये गए है |

कैसे करें आधार PVC कार्ड के लिए आर्डर

आधार कार्ड PVC कार्ड (Aadhar Card PVC) आर्डर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करिए |

  1. आधार कार्ड PVC कार्ड (Aadhar Card PVC) आर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं. या यहाँ क्लिक करे Click Here.
  2. ऑफिसियल वेबसाइट पर Get Aadhar के टैब ऑप्शन के तहत Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करें.
  1. अपने 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आइडी या 28 अंकों की ईआईडी के साथ सिक्योरिटी कोड बॉक्स में भरकर SEND OTP पर क्लिक करें. यदि आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक या रजिस्टर नहीं है तोह My Mobile Number is Not Registered पर क्लिक करके आप कोई भी मोबाइल नंबर डाल सकते है
  1. आधार से लिंक्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे बॉक्स में भरना होगा. OTP भरने के बाद आपको आपके आधार कार्ड की डिटेल्स दिखाई पड़ेंगी उसके बाद आपको Make Payment पर क्लिक करना होगा |
  1. पेमेंट के लिए आप कार्ड या नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए 50 रुपये पेमेंट करें.
  2. पेमेंट के बाद इसकी सूचना रजिस्टर्ड मोबाइल पर पहुंच जाएगी.
  3. कुछ दिनों में आधार कार्ड पर दिए गए पते पर आधार पीवीसी कार्ड डाक द्वारा पहुंच जाएगा.

Features of Aadhar Card PVC | क्या है इसकी खासियत?

आधार पीवीसी कार्ड (Aadhar Card PVC) की खासियत यह है कि यह लंबे समय तक चलेगा और यह दिखने में आकर्षक है. इसके अलावा इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स हैं. इसके सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, Secure QR Code, Guilloche Pattern, Ghost Image & Micro Text है. पीवीसी (पॉलीविनाइल कार्ड) है जो प्लास्टिक का बना होता है. यह आपके पॉकेट में आसानी से आ जाता है | इस पर आपकी सारी डिटेल्स रहती है.

Aadhar Security Features
Download Aadhar Card

What are the security features of Aadhar Card PVC

This Aadhar Card PVC contains security features like Secure QR Code, Hologram, Micro text, Ghost image, Issue Date & Print Date, Guilloche Pattern and Embossed Aadhaar Logo

What are the charges to be paid for Aadhar Card PVC

Charges to be paid are Rs. 50/- (Inclusive of GST & speed post charges)

How one can raise the request for Aadhaar Card PVC

Aadhaar Card request can be raised by visiting the UIDAI Official Website or Resident Portal (http://www.uidai.gov.in or https://resident.uidai.gov.in) using 12 digits Aadhaar Number (UID) or 16 digits Virtual Identification Number (VID) or 28 digits Enrollment ID.

How residents can raise the request for “Aadhaar Card”

“Aadhaar Card” request can be raised by visiting the UIDAI Official Website or Resident Portal (http://www.uidai.gov.in or https://resident.uidai.gov.in) using 12 digits Aadhaar Number (UID) or 16 digits Virtual Identification Number (VID) or 28 digits Enrollment ID. Request can be raised using registered or non-registered mobile number.
Registered Mobile Number, where OTP/TOTP will be received on Registered Mobile number.
Non-Registered /Alternate Mobile Number, where OTP will be received on Non-Registered/ Alternate Mobile number.

What are the securities features of “Aadhaar Card”

This card contains security features like
1. Secure QR Code
2. Hologram
3. Micro text
4. Ghost image
5. Issue Date & Print Date
6. Guilloche Pattern

Which modes are available to make the payment

Presently, the payment can be made using Online Mode of Payment. Residents can use following payment methods such as Credit Card, Debit Card, Net Banking and UPI.

What is SRN

SRN is 28 digits Service Request Number which is generated after raising request for Aadhaar Card on our website. It will be generated every time whenever the request will be raised regardless whether payment is successful or not.

How Aadhaar Card is different from Aadhaar Letter

Aadhaar letter is laminated paper based document issued to the residents after enrolment and update.  Aadhaar Card is a durable and easy to carry PVC card with security features.  All forms of Aadhaar (eAadhhar, mAadhaar, Aadhaar letter, Aadhaar card) are equally valid.

How many days will it take to receive Aadhaar Card after creating successful request

After receiving order for Aadhaar Card from the resident UIDAI will handover printed Aadhaar Card to DoP within 5 working days (excluding the date of request). Aadhaar Card will be delivered using SPEED POST.

6 thoughts on “Aadhar Card PVC Print Online 2020 |घर बैठे मंगवाए प्लास्टिक आधार कार्ड | Full Process

  1. PVC आधार कार्ड apply करने के बारे में अपने काफी अच्छे तरीके समझाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!