NSEIT Supervisor

NSEIT

NSEIT Exam/Aadhar Exam 2020

NSEIT Exam या Aadhar Exam आधार का काम करने के लिए अति आवश्यक होता है | जब आधार सरकार ने आधार कार्ड का काम शुरू कराया था तब गाँव गाँव जा कर आधार कार्ड बनाये गए थे लेकिन अब आधार कार्ड बनवाने के लिए सेंटर बनाये गए है | NSEIT Exam/ Aadhar Exam Complete किया बिना आप आधार का काम या आधार सेंटर नहीं खोल सकते है | NSEIT/ Aadhar Exam complete करने के बाद के बाद आपको आधार Supervisor Certificate प्राप्त होता है जिससे आप Aadhar Supervisor/ Operator के लिए आवेदन कर सकते है जिसके बाद आप अपना एक आधार सेंटर खोल सकते है या फिर आधार का काम कर सकते है |

Apply NSEIT Supervisor Certificate

Step-1: Registration

NSEIT-Create New User
Upload Aadhar XML File
  1. NSEIT Supervisor/Operator Certificate आवेदन करने के लिए आप को सबसे पहले NSEIT की वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. Click Here
  3. वेबसाइट Open होने के बाद आपको Create New User पर Click कर देना है |
  4. Create New User पर क्लिक करने के बाद आप से एक XML फाइल उपलोड करने का option आयेगा वहाँ पर आपको अपने आधार कार्ड की Offline KYC File डाउनलोड कर के वहाँ पर अपलोड कर देन है |फाइल अपलोड करने के बाद उस फाइल का जो भी पासवर्ड आपने ने बनाया होगा वो डाल देना है | पासवर्ड डालने के बाद आपको एक Extract का option दिखेगा उसपर आपको क्लिक कर देना है |
  5. Extract करने के बाद आपसे एक Mobile No. पूछेगा वहाँ पर जो भी नंबर आपने आधार पर रजिस्टर है वो डालकर Send OTP पर क्लिक कर देना है जिससे आपके मोबाइल पर एक OTP आ जायेगा उसके बाद आपको OTP डाल कर OTP Verify कर लेना है |
  6. OTP Verify होने के बाद आपको Delcaration Box पर क्लिक करके अपना Email fill करके Show XML Content पर क्लिक कर देना है
  7. जिसके बाद आपको आपका नाम, Date of Birth & फोटो दिखाई दे जायगी | Detail Check करने के बाद आपको Confirm पर क्लिक कर देना है |
  8. Confirm पर क्लिक करने के बाद आपका Registration Successfully दिखाई देगा और एक User Name & Password मिल जायेगा | जिसका आपको आपके मोबाइल पर SMS भी आ जायेगा | User Name & Password को आपको कही पर Note कर के रख लेना है | जिससे आपका NSEIT Portal Login होगा |

Step-2: Login

  1. अब आपको NSEIT Portal Login में जाकर के User name & Password डाल करके Login कर लेना है Login करते ही आपके सामने change Password का window आ जायेगा जहाँ आपको अपना Password Change कर लेना है और फिर एक Security Qustion Select कर के उसका Answer Fill करके Change Password पर क्लिक कर देना है
  2. Change Password पर क्लिक करने के बाद Instraction for Registration Portal आ जायेगा जिसको आपको पढ़ लेना है फिर Continue पर क्लिक कर देना है |
  3. Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म आ जायेगा जिसको आपको Fill कर लेना है
Sample FormSuggestion Select Option
Educational DetailsChoose Your Education Level (Minimum -12th )
Level of ExamUIDAI Certification for Operator
Exam LanguageHindi, English, Etc
Select Your Enrollment Agency Code9999- Freelancer, If you are CSC VLE then select 2189-CSC SPV
Preferred Test StateYour state
Preferred Test CityYour City
Preferred Test Centre as per your city Exam Centres
NESIT Exam Form
Fee DetailsAmount
Fress Test fee470.82
Retest Fee235.41
NESIT Exam Fee
  1. Form Fill करने के बाद आपको Save and Continue क्लिक कर लेना है Save and Continue पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी Details को चेक कर के Proceed to from पर क्लिक कर देना है
  2. उसके बाद आपको नीचे दिए Declaration Box पर क्लिक कर के Submit Application from पर क्लिक कर देना है
  3. Form successfully होने के बाद आपको Payment Option में जाकर Online Payment कर देनी है

Step-3: Exam Date Shot Booking

  1. Payment Complete होने के बाद आपको Book Seat का Option मिल जायेगा अब आपको Book Seat पर क्लिक केर लेना है
  2. Book Seat पर क्लिक करने के बाद आपको जो कोई एक Date Select कर लेना है जिस डेट में आप NSEIT Exam/Aadhar Exam देना चाहते है | Date Select करने के बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है
  3. Submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Detail Open हो जायगी जिसमे आपको Test Date, Test Day, Test Start Time, Test Duration (120 min.), Available Seats & Book Now. दिखाई देगा आपको Book Now पर क्लिक करके Confirm पर क्लिक कर देना है
  4. Confirm करने के बाद आपकी Exam Date सफलतापूर्वक Book हो जाएगी |

Step-4: Download NSEIT Admit Card

  • Seat book करने के बाद Book Seat का Option गायब हो जायेगा और वहाँ View Admit Card का option आ जायेगा View Admit Card वाले option पर आपको क्लिक कर लेना है |
  • View Admit Card पर क्लिक करने के बाद आपके सामने NSEIT Supervisor Certificate Exam का Admit Card आ जायेगा | जिसको आपको प्रिंट कर लेना है और book की हुई date और time पर Exam Centre जा करके Exam को Complete कर लेना है |

Important Links

Apply NSEIT Certificate ExamClick Here
Aadhaar Paperless Offline e-KYC- XML FileClick Here
NSEIT Exam/Aadhar Exam LoginClick Here
Download Admit Card Click Here
Question Bank Test Structure availableClick Here
Study MaterialHindi English
error: Content is protected !!