November 11, 2024

Aadhar Card Update/Correction: Address, Name, Father Name & DOB Online 2020

Aadhar Card Update/Correction: Address, Name, Father Name & DOB Online 2020

Uidai ने लोगो की बढती भीड़ और आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) करने के लिए हो रही दिक्कते एवं समस्याओ को देखते हुए आधार कार्ड में अपडेट के लिए बड़ा बदलाव किया है | अब आपको को आधार कार्ड को अपडेट (Aadhar Card Update)करने के लिए घंटो लाइन में लगने या बार आधार सेंटर के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे | अब आधार कार्ड में अपडेट या बदलाव करने के लिए आपको आधर सेंटर जाने की जरुरत नहीं है

अब आप खुद से अपने आधार में हुई त्रुटी, सुधार या बदलाव (Aadhar Card Update) कर सकते | Uidai के इस अपडेट के बाद अब आप अपने आधार कार्ड में कोई प्रकार की त्रुटी या सुधार है तो जैसे की – नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता ,भाषा और ईमेल आईडी आदि त्रुटी को ऑनलाइन सुधार कर सकते है | लेकिन आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है | इस लेख के माध्यम से आप जायेंगे की आधार कार्ड के आप कोई भी बदलाव या सुधार कैसे कर पाएंगे |

Aadhar Card Update Online कैसे करे ?

Aadhar Card Update करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स Follow करे |

  1. आधार कार्ड अपडेट के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा करे- https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ or Click Here.
  2. ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Proceed to update Aadhar पर क्लिक करना होगा
  3. अब आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा जिसमे आपको Aadhar Card No. और Captcha Fill करके Send OTP पर क्लिक करना होगा |
  4. Send OTP पर क्लिक करने के बाद आपके Registered Mobile No. पर एक OTP भेजा जायेगा जिसको आपको Fill करके Login पर क्लिक करना होगा |
  5. अब आपके सामने दो आप्शन दिखाई देंगे
    • Update Demographics Data
    • Update Address Via Secret Code
  6. जिसमे से आपको पहले वाले आप्शन यानि की Update Demographics Data पर क्लिक करना होगा |
Online-Aadhar-Card-Update
Aadhar Card Update
  1. अब आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा जिसमे आपको नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता ,भाषा, जो भी अपडेट करना है वो select करे और Proceed में Click करना होगा |
  1. अब आपने जो सुधार करने के लिए select किया है उसको सही सही फिल करके सम्बंधित दस्तावेज को उपलोड करना होगा | उसके बाद preview पर क्लिक करना होगा
  1. इसके बाद आपके सामने OTP Verification पेज खुल जायेगा जिसमे आपको Captcha Fill करके Send OTP पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके Registered Mobile पर एक OTP भेजा जायेगा जिसको आपको OTP Fill करके Make Payment पर क्लिक करना होगा |
  2. जिसके बाद आपके सामने Payment Portal खुल जायेगा जहाँ पर आपको 50 Rupees का पेमेंट करना होगा जो आप अपने Debit Card, Credit Card and Net Banking से Payment कर सकते है |
  1. Payment होने के बाद आपको एक Acknowledgement Slip रसीद मिलेगा उसमे URN नंबर मिलेगा उस नंबर से आप अपना Status Check सकते है

How to Check Aadhar Card Update Status / आधार कार्ड की स्थिति कैसे जाने |

ऑनलाइन अपडेट किये हुए आधार कार्ड की स्थिति (Aadhar Card Update Status) जानने के लिए आपको आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या आप डायरेक्ट यहाँ क्लिक करके जा सकते है | Click Here

वेबसाइट खुलने के बाद आपको वहां अपना आधार कार्ड का नंबर तथा अपडेट के समय जो आपको URN या SRN No. मिला था उसको अंकित करके captcha Fill करके Check Status पर क्लिक करके आप अपने आधार की अपडेट (Aadhar Card Update) की स्थिति जान सकते है |

Aadhar Card Update Important Documents | आधार अपडेट के लिए जरुरी दस्तावेज

Aadhar Card Update के लिए सबसे ज्यादा जरुरी दस्तावेज होते है | पहचान पत्र (ID Proof), निवास प्रमाण पत्र (Address Proof) और जन्म तिथि प्रमाण (Date of Birth Proof ) | आप पहचान, निवास और जन्म के लिए नीचे दिए हुए श्रेणी में से कोई भी दस्तावेज लगा कर अपने आधार कार्ड (Aadhar Card Update) में सुधार या संसोधन करवा सकते है

Proof of Identity For Aadhar Card Update| नाम और फोटो को बदलाव के लिए दस्तावेज |

  1. वोटर आई.डी.
  2. पैन कार्ड
  3. राशन / पीडीएस फोटो कार्ड
  4. पासपोर्ट
  5. किसान फोटो पासबुक
  6. ड्राइविंग लाइसेंस
  7. फोटो बैंक एटीएम कार्ड
  8. NREGS जॉब कार्ड
  9. शस्त्र लाइसेंस
  10. फोटो क्रेडिट कार्ड
  11. पेंशनर फोटो कार्ड
  12. फोटो क्रेडिट कार्ड
  13. स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
  14. नाम परिवर्तन के लिए राजपत्र अधिसूचना
  15. फोटो के साथ विवाह प्रमाण पत्र
  16. RSBY कार्ड
  17. सरकारी फोटो आईडी कार्ड / पीएसयू द्वारा जारी सेवा फोटो पहचान पत्र
  18. मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी की गई फोटो आईडी
  19. बैंक पास बुक जिसमें नाम और फोटोग्राफ हो
  20. नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी किए गए नाम और फोटो युक्त पहचान का प्रमाण पत्र।
  21. नामांकन / अद्यतन के लिए UIDAI मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी नाम, डीओबी और फोटो युक्त पहचान का प्रमाण पत्र
  22. उम्मीदवारों की तस्वीर वाली एसएसएलसी बुक
  23. तस्वीर के साथ एसटी / एससी / ओबीसी प्रमाण पत्र
  24. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (एसएलसी) / स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी), जिसमें नाम और तस्वीर है नाम और तस्वीर वाले स्कूल प्रमुख द्वारा जारी किए गए स्कूल रिकॉर्ड के उद्धरण Etc.

Proof of Address for Aadhar Card Update| पते के लिए दस्तावेज |

  1. पासपोर्ट
  2. बैंक स्टेटमेंट / पासबुक
  3. राशन पत्रिका
  4. पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट / पासबुक
  5. वोटर आई.डी.
  6. ड्राइविंग लाइसेंस
  7. बीमा योजना
  8. PSU द्वारा जारी सरकारी फोटो पहचान पत्र / सेवा फोटो पहचान पत्र
  9. बिजली बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
  10. पानी का बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
  11. टेलीफोन लैंडलाइन बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
  12. संपत्ति कर रसीद (1 वर्ष से अधिक नहीं)
  13. क्रेडिट कार्ड विवरण (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
  14. लेटरहेड पर बैंक की ओर से हस्ताक्षरित पत्र
  15. लेटरहेड पर पंजीकृत कंपनी द्वारा जारी किया गया फोटो हस्ताक्षरित पत्र
  16. लेटरहेड पर मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी किया गया फोटो या मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र
  17. NREGS जॉब कार्ड
  18. शस्त्र लाइसेंस
  19. पेंशनर कार्ड
  20. स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
  21. किसान पासबुक
  22. CGHS / ECHS कार्ड
  23. नामांकन या अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर सांसद या विधायक या एमएलसी या राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किए गए पते का फोटो
  24. Uidai के मानक प्रमाण पत्र प्रारूप में नामांकन / अद्यतन के लिए ग्राम पंचायत के मुखिया या उसके समकक्ष प्राधिकरण (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) द्वारा जारी पते का प्रमाण पत्र
  25. आयकर निर्धारण आदेश
  26. वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र
  27. पंजीकृत बिक्री / पट्टा / किराया समझौता
  28. डाक विभाग द्वारा जारी किया गया पता कार्ड
  29. माता-पिता का पासपोर्ट (माइनर के मामले में) केंद्र / राज्य सरकार द्वारा जारी आवास का आवंटन पत्र। (3 वर्ष से अधिक नहीं)
  30. स्टेट गवर्नमेंट द्वारा जारी फोटो युक्त जाति और अधिवास प्रमाण पत्र
  31. विकलांगता आईडी कार्ड / संबंधित राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश सरकारों / प्रशासनों द्वारा जारी किया गया विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
  32. गैस कनेक्शन बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
  33. जीवनसाथी का पासपोर्ट
  34. विवाह प्रमाण पत्र, सरकार द्वारा जारी किया गया, जिसमें पता है
  35. भामाशाह कार्ड / जन-आधार कार्ड सरकार द्वारा जारी किया गया। राजस्थान का नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर नगर पार्षद द्वारा जारी किए गए पते का फोटो मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जारी पहचान पत्र
  36. तस्वीर के साथ SSLC बुक
  37. स्कूल पहचान पत्र
  38. नामांकन / अद्यतन के लिए UIDAI मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर अधीक्षक / वार्डन / मैट्रन / मान्यता प्राप्त आश्रय घरों या अनाथालयों के प्रमुखों से प्रमाण पत्र।
  39. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (एसएलसी) / स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी), जिसमें नाम और पता है
  40. स्कूल प्रमुखों द्वारा जारी किए गए नाम, पता और फोटोग्राफ वाले स्कूल रिकॉर्ड्स का उद्धरण
  41. नामांकन, अद्यतन / अद्यतन के लिए UIDAI मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी नाम, पता और फोटो युक्त पहचान पत्र
  42. नामांकन / अद्यतन के लिए UIDAI मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी नाम, डीओबी और फोटो युक्त पहचान का प्रमाण पत्र

Date of Birth Proof Documents for Aadhar Card Update| जन्म तिथि बदलाव के लिए दस्तावेज़

  1. जन्म प्रमाणपत्र
  2. SSLC बुक / प्रमाण पत्र
  3. पासपोर्ट
  4. पैन कार्ड
  5. किसी भी सरकारी बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई मार्कशीट
  6. मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र
  7. संस्थान द्वारा जारी नाम, डीओबी और फोटो युक्त पहचान का प्रमाण पत्र।
  8. सरकारी फोटो पहचान पत्र / फोटो पहचान पत्र जो पीएसयू द्वारा जारी किया गया है जिसमें डीओबी है केंद्रीय / राज्य पेंशन भुगतान आदेश
  9. स्कूल के प्रमुखों के नाम, जन्म तिथि और फोटोग्राफ सहित स्कूल के रिकॉर्ड जारी किए गए
  10. नामांकन / अद्यतन के लिए UIDAI मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर ग्रुप ए राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
  11. एक प्रमाण पत्र (नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर) या आईडी कार्ड जिसमें फोटो और जन्म तिथि (डीओबी) हो, विधिवत हस्ताक्षरित और सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी
  12. केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा योजना फोटो कार्ड या भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना फोटो कार्ड स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (एसएलसी) / स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी), जिसमें नाम और जन्म तिथि शामिल है
  13. नामांकन, अद्यतन / अद्यतन के लिए UIDAI मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित मान्यता प्राप्त शैक्षिक
  14. नामांकन / अद्यतन के लिए UIDAI मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी नाम, डीओबी और फोटो युक्त पहचान का प्रमाण पत्र

Proof of Relationship or Head of Family | दस्तावेजों में आवेदक का नाम और होफ का नाम (परिवार का प्रमुख)

  1. पी डी एस कार्ड
  2. पेंशन कार्ड
  3. आर्मी कैंटीन कार्ड
  4. पासपोर्ट
  5. मनरेगा जॉब कार्ड
  6. सीजीएचएस / राज्य सरकार / ईसीएचएस / ईएसआईसी मेडिकल कार्ड
  7. सरकार द्वारा जारी किया गया विवाह प्रमाण पत्र
  8. डाक विभाग द्वारा जारी किया गया नाम और फोटो वाला पता कार्ड
  9. भामाशाह कार्ड / जन-आधार कार्ड सरकार द्वारा जारी किया गया। राजस्थान का बच्चे के जन्म के लिए सरकारी अस्पतालों द्वारा जारी किया गया डिस्चार्ज कार्ड / पर्ची
  10. रजिस्ट्रार ऑफ बर्थ, नगर निगम और अन्य अधिसूचित स्थानीय सरकारी निकायों जैसे तालुक, तहसील आदि द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र।
  11. किसी भी अन्य केंद्र / राज्य सरकार ने पारिवारिक पात्रता दस्तावेज जारी किया
  12. नामांकन या अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाणपत्र प्रारूप पर सांसद या विधायक या एमएलसी या नगर पार्षद या राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किए गए फोटो वाले पहचान पत्र
  13. नामांकन / अद्यतन के लिए UIDAI के मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर ग्राम पंचायत प्रमुख या मुखिया या उसके समकक्ष प्राधिकारी (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) द्वारा जारी किए गए फोटो के साथ पहचान का प्रमाण पत्र

How many times Aadhaar data can be Updated?

Name: Twice in Life Time
Gender: Once in Life Time
Date of Birth : Once in life time subject to condition that present status of the D0B is declared/approximate. (Change in Date of Birth can be updated only for unverified DoB.

What document is required for Online Updates?

Each of the data type update requires following Verification Requirements. For Name : Scanned copy of Poof of Identity (PoI)
For Date of Birth : Scanned copy of Poof of Date of Birth
For Gender: OTP authentication via mobile/Face Auth
For Address : Scanned copy of Poof of Address (PoA)*.
For Language : Not Required

I want a new name. Can I change it completely in my Aadhaar?

You can update your name if the change is minor and includes :
Spell correction phonetically same
Sequence change
Short form to full form
Name change after marriage

What Aadhaar Data can be updated Online ?

Following Demographic Data can be updated online.
Name
Date of Birth
Gender
Address
Language

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!