नया श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं 2021| श्रमिक मजदूरी कार्ड |श्रमिक मजदुर कार्ड की जानकारी |मजदूर श्रमिक कार्ड कहां बनता है| नए श्रमिक कार्ड के लाभ|श्रमिक मजदूर कार्ड योजना|new labour card list 2021
अब ऐसे बनेगा नया लेबर/नया श्रमिक कार्ड 2021 – उत्तर प्रदेश सरकार ने नया श्रमिक कार्ड 2021/ नया लेबर कार्ड (कर्मकार पंजीकरण) ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा प्रोसेस बदल दिया है जिसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने नया पोर्टल बनाया है इसका नाम उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड (Uttar Pradesh State Social Security Board) है|
इस पोर्टल के माध्यम से आप अपना नया लेबर कार्ड/ नया श्रमिक कार्ड 2021 का आवेदन कर सकते हैं| इस पोर्टल पर आप एक लेबर, मजदूर, श्रमिक के रूप में अपना पंजीकरण कर सकते हैं| इस पोर्टल में आपको बिना कहीं जाए आप अपने मोबाइल ले कंप्यूटर से नए लेबर कार्ड का आवेदन कर सकते हैं
इस लेख के माध्यम से आप यह जानेंगे कि आप अपना नया लेबर कार्ड /नया श्रमिक कार्ड कैसे आवेदन कर सकते हैं | एवं आप लेबर कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं एवं लेबर कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं| कल आप आप कैसे उठा सकते हैं इस सब की जानकारी आपको इस लेख में प्राप्त होगी|
Table of Contents
Know About Uttar Pradesh State Social Security Board | जाने क्या है उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड
उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Govt.)द्वारा यह एक नया लांच किया गया पोर्टल है इस पोर्टल के माध्यम से अब हर एक व्यक्ति अपने कार्यश्रेणी के अनुसार अपना श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन के रूप में करा सकते है श्रमिक के रूप में पंजीकरण करने के बाद वह अपना श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकते है,
पुराना श्रमिक पंजीयन पोर्टल उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड, श्रम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार जो है यह भी लाइव है पर इस पोर्टल में केवल 40 ही कार्यश्रेणी थी जिनमे आप अपना श्रमिक के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकते थे पर उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड (Upssb) नए पोर्टल में सभी कार्यश्रेणी दी गई है |
इस पोर्टल में वह सभी श्रमिक मजदूर लेबर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जो कि पुराने पोर्टल पर नहीं करा पा रहे थे क्योंकि पुराने पोर्टल पर केवल चार्जर से कार्य श्रेणी थी पर इस नए पोर्टल में कार्य श्रेणी की संख्या 40 से भी ज्यादा है जिसमें हर एक व्यक्ति जो श्रमिक है वह अपना रजिस्ट्रेशन इसमें करा सकता है और इसका लाभ उठा सकता है
मजदूर श्रमिक कार्ड कहां बनता है
मजदूर का नया श्रमिक कार्ड या लेबर कार्ड बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र, CSC Centre या साइबर कैफ़े में जाकर अपना लेबर कार्ड आवेदन कर सकते हैं| या फिर आप अपने मोबाइल या अपने लैपटॉप के द्वारा लेबर कार्ड का आवेदन खुद से कर सकते हैं इस लेख के माध्यम से आप यह जान सकते हैं कि आप अपने लेबर कार्ड श्रमिक कार्ड का आवेदन कैसे कर सकते हैं जिसके पश्चात् आप अपने मोबाइल या अपने कंप्यूटर द्वारा अपने नये लेबर कार्ड या नया श्रमिक कार्ड का आवेदन कैसे कर सकते हैं|
New Labour Card Work List 2021 | नया श्रमिक कार्ड 2021 की कार्यश्रेणी
इस न्यू पोर्टल में श्रमिक कि सभी कार्यश्रेणी दी गई है आप जो भी मजदूर, श्रमिक कार्य करते है उस श्रेणी में अपना श्रमिक पंजीयन कर सकते है.
- धोबी,
- दर्जी,
- माली,
- मोची,
- नाई,
- बुनकर,
- कोरी,
- जुलाहा,
- रिक्शा चालक,
- घरेलू कर्मकार,
- कूड़ा बीनने वाले कर्मकार,
- हाथ ठेला चलाने वाला,
- फूटकर सब्जी,
- फल-फूल विकेता,
- चाय, चाट,
- ठेला लगाने वाले,
- फूटपाथ व्यापारी,
- हमाल कूली,
- जनरेटर/लाईट उठाने वाले,
- केटरिंग में कार्य करने वाले,
- फेरी लगाने वाले,
- मोटर साइकिल/साईकिल मरम्मत करने वाले गैरेज कर्मकार,
- परिवहन में लगे कर्मकार,
- आटो चालक,
- सफाई,
- कामगार ढोल/बाजा बजाने वाले टेन्ट हाउस में काम करने वाले,
- मछुआरा,
- तांगा/बैल गाड़ी चलाने वाले,
- अगरबत्ती (कुटीर उद्योग) बनाने वाले कर्मकार,
- गाड़ीवान, घरेलू उद्योग में लगे मजदूर,
- भड़भुजा (मुर्रा चना फोड़ने वाले),
- पशुपालन मत्स्य पालन,
- मुर्गी बत्तख पालन में लगे कर्मकार,
- दुकानों में काम करने वाले ऐसे मजदूर (जो ईपीएफ व ईएसआइ से आवर्त न हो),
- खेतिहर कर्मकार,
- चरवाहा दूध दूहने वाले,
- नाव चलाने वाला (नाविक),
- नट-नटनी,
- रसोइया,
- हड्डी बीनने वाले,
- समाचार पत्र बांटने वाले,
- ठेका मजदूर (उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत एवं बोर्ड में कार्यरत आउटसोर्सिंग के कर्मकार एवं ईएसआई व भविष्य निधि योजना में शामिल ठेका मजदूरी को छोड़कर),
- खड्डी पर कार्य करने वाले (सूत, रंगाई, कताई, धुलाई आदि) दरी,
- कम्बल जरी जरदोजी चिकन कार्य,
- मीटशाप व फैक्ट्री फार्म पर कार्य करने वाले,
- डेयरी पर कार्य करने वाले श्रमिक,
- कांच की चूड़ी एवं अन्य कॉच उत्पाद
नया श्रमिक कार्ड बनाने में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज | Important Documents from New Labour Card 2021
- आवेदक का आधार कार्ड
- नॉमिनी का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैक पासबुक
- फोटो
- मोबाइल नंबर
नया श्रमिक कार्ड बनवाने में कितना पैसा लगता है | New Labour Card Fee
इस पोर्टल से आवेदन करने पर आपको कुल 60 रुपए का पेमेंट करना पड़ता है जो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमो से कर सकते है.
श्रमिक प्रमाण पत्र कितने दिनों में जारी होंगा
आवेदन करने के पश्चात् तुरंत ही आप अपना श्रमिक प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.
नया श्रमिक कार्ड | लेबर कार्ड कैसे आवेदन कैसे करे | How To Apply New Labour Card Step by Step
श्रमिक पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड (कर्मकार पंजीकरण) की ऑफिसियल वेबसाइट Upssb.in पर जाना होगा |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको कामगार पंजीकरण आवेदन लिखा दिखेगा वहां Apply बटन पर क्लिक करे.
- Apply पर क्लिक करेने के पश्चात् एक नया पेज खुल जाता है यहाँ पर आपको नया श्रमिक पंजीकरण लिखा दिखेगा इस पर क्लिक कर दे.
- अब आपसे कार्य कि प्रकृति पूछी जाती है आप उसे Select कर ले और अग्रसर करना पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने पंजीयन फॉर्म खुल जाता है यहाँ पर आवेदक अपना नाम, ई मेल, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर डालते है तो OTP का आप्शन खुल जाता है प्रेषित ओ.टी.पी पर क्लिक करे तो आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेज दी जाती है आप Fill कर दे और वेरीफाई OTP पर क्लिक करे और सबमिट कर दे.
- सबमिट करते ही उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है आप इस फॉर्म को फिल कर दे, डॉक्यूमेंट अपलोड कर दे और नीचे घोषणा पर टिक करे और सबमिट कर दे.
- Declaration Form को डाउनलोड करें फिर भर के अधिकतम 200 KB तक अपलोड करें तभी स्कीम के लिए आप पात्र होंगे | Download:- Declaration Form
- यहाँ पर आपको आवेदन संख्या मिल जाएगी जिसे आप लिख कर रख ले और भुगतान का आप्शन सेलेक्ट कर ले और सबमिट कर दे.
- अब आप पेमेंट पे कर दे.
- आपका फॉर्म Successfully भर चुका है
नया श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करे | How to Download Labour Card Download
श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको Upssb की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है क्या आपका आधार कार्ड खो गया है और उसकी डुप्लीकेट कॉपी भी आपके पास नहीं है तो डाउनलोड कैसे करे जाने.
- यहाँ पर आपको कामगार पंजीकरण आवेदन पर क्लिक करना है और लॉग इन कर लेना है (लॉग इन Id और Password आवेदन करते समय आपके मोबाइल पर OTP के माध्यम से आ जाता है)
- लॉग इन करने के बाद आपको आवेदन देखे पर क्लिक करना है
- आपकी आवेदन डिटेल आ जाती है Select Button पर क्लिक करे
- प्रिंट प्रमाण पत्र पर क्लिक कर आप अपना श्रमिक पंजीकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.
Contact NUttar Pradesh State Social Security Board Helpline –
Address | Contact Helpline No. |
Room No – 752, 753, 754 7th Floor Indira Bhawan , Hazratganj Lucknow , Uttar Pradesh Pin – 226001 | 0522-2977711 |