Ayushman Bharat Yojna 2018 | Online Registration

Ayushman Bharat

आयुष्मान भारत योजना 2018 | Online Registration आयुष्मान भारत योजना 2018 | Ayushman Bharat Yojana 2018 | National Health Protection Scheme | No Registration

100 मिलियन से अधिक परिवारों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए सरकार ने सामान्य बजट में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना की घोषणा की है । इस योजना को आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat)योजना के रूप में नामित किया गया है। इस योजना के तहत, गरीब और कमजोर परिवारों को हर साल पांच लाख रुपये का बीमा मिलेगा। इसके तहत 10 करोड़ परिवारों को 50 हजार रुपये तक का बीमा मिलेगा और पांच लाख रुपये तक की राशि ट्रस्ट से मंजूर होगी | आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat)योजना का शुभारंभ मोदी जी द्वारा कर दिया गया है | आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना के साथ “आयुष्मान मित्र भर्ती “ के लिए भी ऑनलाइन आवेदन भी शुरू होगा | यह योजना 30 राज्यों और 443 जिलों मेी शुरू की गयी है | इस योजना की शुरूवात झारखंड राज्य से की जाएगी | आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat)योजना को दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी योजना के रूप में वर्णित किया जा रहा है।बजट के दौरान हमारे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह भी कहा कि जो लोग आर्थिक आधार पर गरीब हैं उन्हें स्वास्थ्य बीमा के लाभों का चयन करके लाभ दिया जाएगा। आयुषमान भारत कार्यक्रम के लिए 1200 करोड़ रुपये का एक फंड प्रस्तावित किया गया है, जो पूरे देश में लगभग 1.5 लाख उप केंद्रों की स्थिति में सुधार करेगा।

आयुष्मान भारत योजना 2018 | Ayushman bharat Yojna 2018

पिछले साल सरकार ने स्वास्थ्य पर 47,353 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया था, जबकि इस बार सरकार ने 52,800 करोड़ रुपये रखे हैं। इस योजना के तहत सरकार जिला और तहसील स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत करने पर व्यय करेगी।

राष्ट्रीय, स्वास्थ्य संरक्षण योजना के तहत सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन भी शुरू करेगी। सरकार 24,280 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है, जिसकी सहायता से सरकार ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएगी।

UPDATE — आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना की शुरूवात हो चुकी है | सरकार नें आयुष्मान (ayushman)भारत योजना की वेबसाइट कर दी है लॉंच देखे अपना नाम लाभार्थी सूची में |

आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना की विशेषताएँ

  • सरकार प्रत्येक परिवार को 5 लाख प्रदान करेगी।
  • अस्पतालों में विभिन्न प्रकार के मेडिकल चेकअप मुहैया कराए जाएंगे
  • इस योजना के तहत, जिला अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी
  • टीवी रोगियों के लिए जरूरतमंद सामग्री प्रदान करने के लिए 600 करोड़ आवंटित किए गए हैंचिकित्सीय शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने इस बार 24 नए मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की स्थापना का फैसला किया है
  • आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए 1200 तक का प्रीमियम भरना होगा जो कि सालाना भरना होगा
  • इस योजना के तहत व्यक्ति सरकारी और निजी दोनो हस्पतालों में अपना इलाज करवा सकता है |
  • 8735 हस्पतालों को आयुष्मान (ayushman) भारत योजना से जोड़ा जाएगा
  • मरीज के हस्पताल में भर्ती होने से पहले का खर्च और हस्पताल से डिसचार्ज होने के बाद का खर्च भी सरकार द्वारा किया जाएगा |

Ayushman Bharat Yojana Website

आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना की वेबसाइट सरकार द्वारा लॉंच कर दी गयी है | इस वेबसाइट की मदद से आप यह जान सकेंगे कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है की नही | इस वेबसाइट का नाम है mera.pmjay.gov.in

लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे देखें

सबसे पहले mera.pmjay.gov.in पर जाएँ  |

  1. अब आपको इस पेज पर अपना मोबाइल नंबर और दिया हुआ captcha code भरना होगा |
  2. इसके बाद Generate OTP के लिंक पर क्लिक करना होगा |
  3. OTP भरने के बाद आपके सामे कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा |
  1. इस पेज पर आपको सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा |
  2. उसेक बाद आपको category सेलेक्ट करनी होगी जिस में से आप दिए हुए ऑप्षन्स में से कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हैं|
  3. आप जो भी category सेलेक्ट करेंगे आपको उसकी डीटेल दर्ज करनी होगी |
  4. उसके बाद खोजें/search के लिंक पर क्लिक करें |
  5. अगर आप इस योजना के लाभार्थी होंगें तो आपकी पूरी डीटेल आपके सामने आ जाएगी |

Note-आपका नाम लाभार्थी सूची में है ना नही आप यह टेलीफ़ोन करके भी पता कर सकते हैं या अपने नज़दीकी पंचायत घर में जाकर भी पता कर सकते हैं |

  • Ayushman Bharat Yojana Toll Free Number — 14555

Ayushman Bharat Yojana Eligibility|आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्रता

SECC सर्वे 2011 के अनुसार 10.74 करोड़ परिवारों में से 8.03 करोड़ 16 लाख ग्रामीण परिवार हैं और 2.33 करोड़ 22 लाख शहरी परिवार हैं | ग्रामीण और शहरी लोगों में से जो लोग इस योजना के लाभार्थी हैं वह इस योजना की पात्रता को जान लें | आयुष्मान (ayushman) भारत योजना के लिए पात्रता इस प्रकार है |

Note — इस योजना का लाभ उन्ही को मिलेगा जिनकी मासिक आय 10000 रुपय से कम होगी |

ग्रामीण क्षेत्रों के पात्रता

  1. कच्ची दीवार और कच्ची छत के सहारे एक कमरे में रहने वाला परिवार |
  2. परिवार में 16 से 59 उम्र के बीच कोई भी व्यस्क सदस्य नही होना चाहिए |
  3. ऐसा परिवार जिसमे केवल महिलाएँ घर को संभालती हों |
  4. ऐसा परिवार जिसमे कम से कम एक विकलांग सदस्य हो और कोई सक्षम व्यस्क सदस्य ना हो |
  5. SC/ST परिवार |
  6. बिना घर वाले परिवार |
  7. निराशरित परिवार
  8. आदिवासी जनजाति समूह के परिवार
  9. क़ानूनी रूप से बँधे श्रमिक परिवार
  10. मासिक आय 10000 रुपय से कम होनी चाहिए

शहरी क्षेत्रों के लिए पात्रता

  1. कूड़ा उठाने वाला
  2. भिखारी
  3. घरेलू कर्मचारी
  4. निर्माण कार्यकर्ता जैसे प्लम्बर, मेसन, श्रम, पेंटर, वेल्डर, सुरक्षा गार्ड, कूलि और एक और हेड-लोड वर्कर
  5. स्वीपर, स्वच्छता कार्यकर्ता, माली
  6. गृह-आधारित कर्मचारी, कारीगर, हस्तशिल्प कार्यकर्ता, दर्जी
  7. परिवहन कर्मचारी, चालक, कंडक्टर, सहायक और चालक, कार्ट खींचने वाला, रिक्शा खींचने वाला सहायक
  8. इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, असेंबलर, मरम्मत कार्यकर्ता
  9. वॉशर-मैन, चौकीदार
  10. 10000 रुपय से कम मासिक आय हो |

आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना के लिए ज़रूरी कागजात

हस्पताल में भर्ती होने से पहले आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी —

  1. आय प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. राशन कार्ड
  6. आयुष्मान कार्ड (ayushman Card)
  7. ई-कार्ड

NOTE — आपके पास राशन कार्ड,आधार कार्ड,आयुष्मान (ayushman)कार्ड या ई-कार्ड में से कोई एक होना ज़रूरी है | अगर आप इस योजना के लाभार्थी होंगें तो सरकार द्वारा आपको ई-कार्ड दिया जाएगा |

  • क्या करना होगा मरीजों को हस्पताल जाकर
  • सबसे पहले हस्पताल में तैनात किए गये आयुष्मान (ayushman) मित्रों के पास जाना होगा |
  • अपना कोई पहचान पत्र आयुष्मान (ayushman) मित्र को देना होगा ताकि वह आपकी पुष्टि कर सके |
  • पुष्टि होने के बाद आपकी एक फोटो आयुष्मान (ayushman) मित्र द्वारा ली जाएगी |
  • अब आपको अपना रिश्ता आपके परिवार से क्या है यह आयुष्मान (ayushman) मित्र को बताना होगा |
  • इसके बाद record सेव कर लिया जाएगा और आपको एक अस्थाई कार्ड दिया जाएगा |
  • अब आपका केस सत्यापन प्राधिकरण विभाग को सौंपा जाएगा |
  • केस approve(मंजूर) होने के बाद आपके रेकॉर्ड को गोलडेन रेकॉर्ड के नाम से सेव कर लिया जाएगा |
  • उसके बाद आपको ABPMJAY का e-card दे दिया जाएगा |

आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे |

दोस्तों आपको किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र भरने या पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नही है | इस योजना के लिए जो लोग चुने जाएँगे वह 2011 की जनगणना में के दौरान जिन ग़रीब लोगों की सूची त्यार की गयी है व इस आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना के लाभार्थी होंगें या हम यह कहें कि Socio Economic and Caste Census(SECC 2011) की जनगणना में जो लोग होंगें वह इस योजना के लाभार्थी माने जाएँगे | सरकार इस योजना के लाभार्थी के घरों पर पत्र भेज कर सूचित कर देगी | अगर आप इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो यहाँ क्लिक करें |

Important Links

Find Your NameClick Here
Check Hospital ListClick Here
CSC RegistrationClick Here
Official WebsiteClick Here

error: Content is protected !!