प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban 2020-2021) के लिए ऑनलाइन फॉर्म में आवेदन करने के लिए जाने पूरी प्रक्रिया, इस योजना के तहत नए घर पाने या मोजूदा घर की मरम्मत के सब्सिडी प्रदान की जाती है |
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2020 के लिए अब आप सभी ऑनलाइन आवेदन अथवा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | बशर्ते की आप प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्यता मानदंडों पर खरा उतरते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शहरी आवास योजना के लिए अब शहरों में रहने वाले गरीब लोग जिनके पास घर नहीं है ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 2020-2021 में भी खुले हुए हैं और कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
Table of Contents
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Important Documents for Pradhan Mantri Awas Yojana Urban
- आधार कार्ड
- पत्र व्यवहार का पता
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
Pradhan Mantiri Awas Yojna पात्रता जरुर पढ़े |
Pradhan Mantri Awas Yojana Urban Online Application | प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना ऑनलाइन आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरीय (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban) के तहत गरीब व वंचित या EWG /LIG के अंतर्गत आने वाले नागरिक ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), जन सुविधा केंद्र या PMAY की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in के माध्यम से किये जा सकते हैं। लेकिन आपको घोषित करना होगा की आपके पास पहले से कोई घर नहीं हैं।
Step : 1 प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban) में आवेदन के लिए pmaymis.gov.in की वेबसाइट पर जाये | या यहाँ क्लिक करे |
Step : 2 वेबसाइट Open होने के पश्चात मेनू में “Citizen Assessment” मेनू होगा उस पर माउस ले जाने के बाद आपको Apply Online का विकल्प मिलेगा उस पर माउस ले जाने पर आपको 4 विकल्प मिलेंगे |
- In Situ Slim Redevelopment (ISSR): देश के ऐसे पिछड़े हुए क्षेत्र जहां की 70 से 80% तक आबादी झुग्गी झोपड़ियों में निवास करती है तथा उनके पास जीवन यापन के पर्याप्त साधन तक नहीं है ऐसे व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban) ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए Slum Dwellers विकल्प का चुनाव करेंगे |
- Affordable Hosing in Partnership (AHP) : इस योजना के तहत सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ (Private Companies) द्वारा कुछ ऐसे मकान बनाये जाते है जिनसे सरकार No Profit No Loss तहत आपको मकान दिए जाते है जिसमे आपको शहरी क्षेत्रो में जो Multi Story Buildings बनती है उसमे आपको Flat दिए जाते है |
- Beneficiary Lead Construction/Enhancement ( BLC\BLCE) : देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा मध्यम आय वर्गो को केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban) के अंतर्गत Benefits under 3 components में रखा गया है| ऐसे सभी व्यक्ति जो उपरोक्त आय वर्गों को पूर्ण करते हैं वह प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban)ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय Benefits under 3 components वाले विकल्प पर क्लिक करें तथा इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें
- Credit Link Subsidy Scheme (CLSS) :ये भी पढ़े
Step : 3 इनमे से आपको अपनी जरुरत या पात्रता के हिसाब से विकल्प चुने |
Step : 4 कोई भी एक विकल्इप चुनने के बाद आपके सामने नीचे दी छवि के सामान पेज खुल जायेगा जिसमे आपको आपना आधार नंबर और आपना नाम (जैसा की आपके आधार कार्ड में लिखा हो |) दर्ज कर देना है |
Step : 5 आधार नंबर और नाम दर्ज करने के बाद आपको Check पर क्लिक करना होना | जिसके बाद आपके सामने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban) का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा | जिसमे दी हुई समस्त जानकारी आपको सावधानी पूर्वक भर देनी है
Final Step : 6 आवेदन सावधानीपूर्वक भरने के बाद नीचे दिए हुए Captch कोड को भर कर Save /सुरक्षित पर क्लिक कर देना है | Save /सुरक्षित पर क्लिक करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म Submit हो जायेगा | उसके बाद आपको आपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट ले लेना है | प्रिंट किये हुए आवेदन फॉर्म पर आपको एक Registration No. or Assessment ID मिल जाएगी जिसका इन्स्तेमल आप अपने आवेदन में सुधार एवं अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए कर सकते है |
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना आवेदन फॉर्मे में संसोधन कैसे करे ? How To Edit Pradhan Mantri Awas Yojana Urban Application From ?
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको Citizens Assessment का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको इस ऑप्शन में से Edit Assessment Form के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको Assessment ID और Mobile No आदि भरना होगा | इसके बाद आपको Show के बटन पर क्लिक करना होगा |
- जिसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेंगा जिसमे आप अपने आवेदन का सुधार कर सकते है |
PMAY आवेदन स्थिति की जांच कैसे करें? | How To Check PMAY Application Status ?
- PMAY आवेदन की स्थिति जानने के लिए लाभार्थी को आवास योजना की Official Website पर जाना होगा । Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज पर आपको Citizens assessment का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर माउस ले जाते ही आपको इस ऑप्शन में “Track Your Assessment Status” के विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा ।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात् आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे ।
- By Name, Father’s Name & Mobile No
- By Assessment ID
- आप इस दोनों में से किसी भी ऑप्शन से अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है ।
- By Assessment ID द्वारा : इस आप्शन में आपको“By Assessment ID” के बटन पर क्लिक करना होगा बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
- इस पेज पर आपको Assessment ID और मोबाइल नंबर को भरना होगा ।और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।अब आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी और आप अपनी स्थिति देख सकते हैं।
- By Name, Father’s Name & Mobile No द्वारा : यदि आपके पास “Assessment ID” नहीं है तो आप नाम द्वारा अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है | इसके लिए आपको “By Name, Father’s Name & Mobile No” पर क्लिक करना होगा इसपर क्लिक करने पर आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
- इस पेज पर आपको दिए गए स्थान में नाम, मोबाइल नंबर, शहर, जिला दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा ।सबमिट बटन पर क्लिक करने पर, स्क्रीन पर आवेदन की दिखाई देगी।
PMAY आवेदन फॉर्म कैसे प्रिंट करें? | How To Reprint PMAY Application From ?
- इस योजना के तहत सफलतापूर्वक आवेदन पत्र भर लेने के बाद आप भविष्य के संदर्भों के लिए उसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले पीएम आवास योजना की Official Website पर जाना होगा ।इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- मुखपृष्ठ पर ” Citizen Assessment ” टैब पर क्लिक करना होगा । फिर ” Print Assessment ” विकल्प चुनें।
- इसमें भी आपको 2 आप्शन दिखाई पड़ेंगे |
- By Name, Father’s Name & Mobile No द्वारा : इस आप्शन में आपको “नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर” पर क्लिक करके दिए गए स्थान में नाम, मोबाइल नंबर, शहर, जिला दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा । जिसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर भरा गया आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसका आप दोबारा प्रिंट निकल सकते है |
- By Assessment ID द्वारा : इस आप्शन में आपको “Assessment ID” पर क्लिक करके दिए गए स्थान में “Assessment ID” And Mobile No. दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा । जिसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर भरा गया आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसका आप दोबारा प्रिंट निकल सकते है |
सब्सिडी कैलकुलेटर (Subsidy Calculator) कैसे देखे ?
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको subsidy calculator के विकल्प पर क्लिक करना होगा | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा |
- इस पेज पर आपको अपनी Annual Family Income , Loan Amount , Tenure(Months ) ये सभी जानकारी भरनी होगी | फिर आपके सामने सब्सिडी कैलकुलेटर आ जायेगा |
Pradhan Mantri Awas Yojana Urban Helpline
हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है।
- Helpline Number- +011-23060484, +011-23063285, +011-23061827