November 21, 2024

कन्या सुमंगला योजना 2020 | Kanya Sumangla Yojana Full Process

कन्या सुमंगला योजना 2020 | Kanya Sumangla Yojana Full Process

कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangla Yojana)का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने राज्य की कन्याओ के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए किया है | इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियों की शिक्षा और उनके अच्छे भविष्य के लिए उत्तर प्रदेश बेटी  के जन्म से लेकर पढाई तक का पूरा खर्च सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया जायेगा |

इस योजना में बेटी के हर स्तर पर यूपी सरकार मदद करती  है | इस कन्या सुमंगला योजना 2020 (Kanya Sumangla Yojana) के तहत एक परिवार की 2 बेटियों को ही लाभ प्राप्त होगा | उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगो को कन्याओ के प्रति जागरूक करने के लिए यह एक सम्पूर्ण योजना बनायीं है |

कन्या सुमंगला योजना | Kanya Sumangala Yojana

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिकाओ को 15000 रूपये की सहायता प्राप्त होगी | और बालिकाओ को दी जाने वाली कुल धनराशि 6 समान किश्तों में दी जाएगी | कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana)के अंतर्गत इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या जिनके परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख या इससे कम हैं | योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से पैसा जमा किया जाता है|

कन्या सुमंगला योजना की 6 किश्ते

श्रेणी के प्रकारदी जाने वाली धनराशि
श्रेणी 1 – कन्या के 1 अप्रैल 2019 या इसके बाद जन्म होने पर तथा इस योजना के तहत कन्या के लिए आवेदन जन्म से लेकर 6 माह के  अंदर करना होगा2000 रूपये की धनराशि दी जाएगी|
श्रेणी 2 – कन्या के एक वर्ष के तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत1000 रूपये की धनराशि दी जाएगी |
श्रेणी 3 –  कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी | 
श्रेणी 4 – कन्या के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी | 
श्रेणी 5 – इसके बाद कक्षा 9 में प्रवेश लेने के उपरांत3000 रूपये की धनराशि 
श्रेणी 6 – कक्षा 10 /12 वी  उत्तीर्ण करके चालू शैक्षिणिक सत्र के दौरान स्नातक /डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर5000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |

कन्या सुमंगला योजना 2020 के लिए पात्रता

  • परिवार की अधिकतम दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा|
  • आवेदनकर्ता का परिवार उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • सभी स्त्रोतों को मिलाकर पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए|
  • यदि किसी परिवार ने बेटी को गोद लिया है तो वह परिवार भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|
  • महिला यदि जुड़वा बेटियों को जन्म देती है तो उन दोनों बेटियों के साथ साथ तीसरी बेटी भी इस योजना का लाभ उठा सकती है|
  • बेटी के जन्म के 6 माह के अंदर इस योजना के लिए आवेदन करना होगा|
  • यदि आप बेटी के जन्म के 6 माह के बाद आवेदन करते हैं तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे|

कन्या सुमंगला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बेटी का नया फोटो (Girl Child Latest Photograph)
  • पूरे परिवार की फोटो (Joint Family Photograph)
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  • आधार कार्ड (माता और पिता का )
  • पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाण पत्र (Annual Family Income Certificate)
  • स्थाई प्रमाण पत्र (Permanent Certificate)
  • बैंक पासबुक (माता, पिता या बच्ची की)
  • शपथ प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र (माता या पिता के जीवित न होने दशा में | )
श्रेणी के आधार पर अन्य दस्तावेज
प्रथम श्रेणी : बालिका के जन्म होने पर 2000 रु० एक मुश्त1. जन्म प्रमाण पत्र
द्वितीय श्रेणी : बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत 1000 रु० एक मुश्त 1. टीकाकरण कार्ड
तृतीय श्रेणी : कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरांत 2000 रु० एक मुश्त1. कक्षा प्रथम में प्रवेश प्रमाण पत्र
2. प्रवेश शुल्क रसीद
3. स्कूल का ID Card
चतुर्थ श्रेणी : कक्षा छ: में बालिका के प्रवेश के उपरांत 2000 रु० एक मुश्त1. कक्षा छ: में प्रवेश प्रमाण पत्र
2. प्रवेश शुल्क रसीद
3. स्कूल का ID Card
पंचम श्रेणी : कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरांत 3000 रु० एक मुश्त1. कक्षा नौ में प्रवेश प्रमाण पत्र
2. प्रवेश शुल्क रसीद
3. स्कूल का ID Card
षष्टम श्रेणी : ऐसी बालिकायें जिन्होंने कक्षा 10/12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्षीया डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो उनको 5000रु० एक मुश्त1. 10/12वीं प्रमाण पत्र/मार्कशीट
2. संस्था का ID Card
3. प्रवेश शुल्क रसीद

कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • आवेदन करने के लिए आपको यूपी कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें| या https://mksy.up.gov.in/ पर भी जा सकते हैं|
  • इसमें आपको Quick Links सेक्शन में जाकर Citizen Service Portal के नीचे दिए गए Apply Here पर क्लिक करना होगा जैसा कि चित्र में दिखाया गया है|
  • इसके बाद आपके पास इस प्रकार का पेज खुलेगा|
  • यदि आप पहले से ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो आप अपना यूजर नेम (Username) तथा पासवर्ड (Password) डालकर लॉगिन कर सकते हैं|
  • आप अगर यूपी कन्या सुमंगला योजना के लिए नया पंजीकरण यह रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो आपको I Agree (मैं सहमत हूं) पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद Continue (जारी रखें) पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपके पास यूपी कन्या सुमंगला योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|
  • फार्म में पूछी गई सारी जानकारी जैसे कि आवेदक का नाम पिता का नाम माता का नाम आदि सही से भर दें |
  • उसके बाद Send OTP पर क्लिक करें |
  • Send OTP पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा दिए गए Mobile No. पर एक OTP भेजा जायेगा |
  • जिसको आपको यहाँ डाल कर Verify OTP & Sign-UP पर क्लिक कर देना है
  • Verify OTP & Sign-UP पर क्लिक करने होने के बाद आपको Registration Successful आ जायेगा और एक Login ID मिल जाएगी जिसको आपको नोट कर लेना है

कन्या सुमंगला योजना में शपथ पत्र कैसे भरा जाता है?

कन्या सुमंगला योजना में जब आप ऑनलाइन आवेदन करते है तोह उसमे आपको शपथ पत्र आपको भरा हुआ मिल जायेगा बस उसी को आपको एक Blank Affidavit (शपथ पत्र) में प्रिंट कर लेना होता है |

कन्या सुमंगला योजना में शपथ पद भरने का तरीका

कन्या सुमंगला योजना में जब आप ऑनलाइन आवेदन करते है तोह उसमे आपको शपथ पत्र आपको भरा हुआ मिल जायेगा बस उसी को आपको एक Blank Affidavit (शपथ पत्र) में प्रिंट कर लेना होता है |

कन्या सुमंगला योजना बिहार में लागू है कि नहीं

जी नहीं | कन्या सुमंगला योजना बिहार में लागू है नहीं है | यह उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है जो केवल उत्तर प्रदेश के नागरिको हेतु है |

कन्या सुमंगला योजना के फार्म जमा कहां पर होंगे

आवेदन ऑनलाइन भरने के बाद आपको उसकी प्रिंट की कॉपी और लगाये गए दस्तावेजो की प्रतिलिपि आपने जिला की तहसील में 30 दिनों के अन्जदर जमा करना होगा|

कन्या सुमंगला योजना का कब तक पैसे खाते में आएंगे

आपके आवेदन सफलतापूर्वक ऑनलाइन भरने और जिले में जमा करने के उपरांत सम्बंधित अधिकारी आपके घर आकर आपके दस्तावेजो की जाँच करेगा जाँच सफलतापूर्वक होने के पश्चात् पैसे आपके खाते में भेज जिए जायंगे |

कन्या सुमंगला योजना में मुझे ऐड लाभार्थी विकल्प नही आने पर क्या करे?

यदि आपके आवेदन में ऐड लाभार्थी का विकल्प नहीं आ रहा है तोह आप दुसरे मोबाइल से एक नया पंजीकरण कर लीजिये अधिक जानकारी के लिए उपर दिए गए विडियो को देखे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!